दुनिया Breaking News

तुर्की में सैन्य तख्तापलट प्रयास के बाद 15,200 शिक्षाकर्मी निलंबित

Turkish democracy Festival Day तुर्की में सैन्य तख्तापलट प्रयास के बाद 15,200 शिक्षाकर्मी निलंबित

अंकारा। तुर्की ने सैन्य तख्तापलट के प्रयासों की व्यापक स्तर पर जांच शुरू कर दी है। तुर्की के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, इस संदर्भ में फेतुल्लाह गुलेन से संबंधित 15,200 शिक्षाकर्मियों की भी जांच शुरू हो गई हैं। इनके अनुयायियों पर ही शुक्रवार को हुए सैन्य तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगा है।

Turky

बयान के मुताबिक, मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही जनता को इससे जुड़े घटनाक्रमों से अवगत कराया जाएगा।

हुर्रियत न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के उच्च शिक्षा बोर्ड ने सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों के कुल 1,557 डीन को इस्तीफा देने की मांग की है।

(आईएएनएस)

Related posts

ब्रिटेन में समय से पहले हो सकते है चुनाव, प्रधानमंत्री ‘टेरीजा मे’ ने की सिफारिश

kumari ashu

पाकिस्तान में कांगो विषाणु से 19 मरे

bharatkhabar

सीआरपीएफ हमला :19 आरोपियों के खिलाफ”एन.आई.ए”की.चार्जशीट पेश

Rajesh Vidhyarthi