Breaking News featured देश

एक दिन की राहत के बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें आज का भाव

petrol एक दिन की राहत के बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें आज का भाव

 

आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की है । एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर से लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमत आज परेशान करेगी । आपको बता दें पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

आपको बता दें कि देश के 135 जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया है । इस साल पेट्रोल की कीमतें 13 फीसदी तक बढ़ी है । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण मई में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में, एक महीने पहले की तुलना में करीब 17 फीसदी गिरावट दर्ज की गई ।

शहर      पेट्रोल/ प्रति लीटर            डीजल/ प्रति लीटर

दिल्ली   95.03     85.95

मुंबई     101.25   93.10

कोलकाता  95.02   88.80

चेन्नई     96.47    90.66

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 101.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल बढ़कर 93.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है।  शनिवार को पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये और डीजल 92.99 रुपये थी। आपको बता दें 29 मई को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार कर गई थी।

वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लेह, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है।

Related posts

ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा भारत , दूसरे पर इंग्लैंड

Rahul

यूके की शटलर लक्ष्या ने BWF रैंकिंग के लिए लगाई 9 स्थानों की छलांग, हौसला बढ़ाने में जुटा पूरा प्रदेश

Trinath Mishra

बांग्लादेश के ढाका में आतंकवादी हमला, 24 की मौत

bharatkhabar