दुनिया

बीजिंग में 5 दिन के बाद रेड अलर्ट हटा

res बीजिंग में 5 दिन के बाद रेड अलर्ट हटा

बीजिंग। बीजिंग में वायु प्रदूषण के लिए लगाए गए रेड अलर्ट को हटा दिया गया है। आसमान और हवा से धुंध हटने के बाद रेड अलर्ट हटा दिया गया है। एक समाचार एजेंसी की मानें तो वायु में मौजूद प्रदूषक पीएम2.5 गुरुवार को 400 माइक्रोग्राम प्रति वर्ग मीटर से गिरकर 60 माइक्रोग्राम हो गया है। इसके बाद स्कूलों और नर्सरी को दोबारा खोल दिया गया और यातायात पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।

res

हालांकि, शिजियाझुआंग सहित उत्तरी चीन के कई हिस्सों में घना कोहरा जारी है। यहां प्रदूषक 500 माइक्रोग्राम प्रति वर्ग मीटर से ऊपर बना हुआ है और स्कूल बंद हैं। उत्तरी चीन में इस सप्ताहांत 20 से अधिक शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया था।

Related posts

हार के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए योजना बना रहा व्हाइट हाउस: अधिकारी

Samar Khan

सऊदी के किंग का शाही अंदाज रह गया धरा, सोने की एस्कालेटर हुई खराब

Breaking News

मालदीव में 45 दिन बाद हटा आपातकाल, भारत ने किया स्वागत

lucknow bureua