Breaking News featured देश मनोरंजन

कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान का अपमान, कहा गया इंडियन डॉग्स

06 26 कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान का अपमान, कहा गया इंडियन डॉग्स

कुवैत। विदेशों में मुस्लिम होने के कारण कई स्टार्स को एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। ताजा घटना बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी के साथ हुई है। अपनी टीम के साथ कुवैत गए अदनान ने ट्वीट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि कुवैत एयरपोर्ट पर स्टाफ ने उन्हें इंडियन डॉग्स कहा। सामी ने कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास को टैग करते हुए शिकायत की कि हम आपके शहर में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसे सलूक किया गया। आपने हमारी कोई मदद नहीं की। कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन ने बेवजह मेरे स्टाफ को परेशान किया।

06 26 कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान का अपमान, कहा गया इंडियन डॉग्स
उन्हें ‘इंडियन डॉग्स’ कहा गया और इस बारे में जब आपसे संपर्क किया तो आपने कुछ नहीं किया। इस तरह का व्यवहार करने की कुवैतियों की हिम्मत कैसे हुई? वहीं इस मामले में सिर्फ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ही नहीं बल्कि किरण रिजिजू ने भी अदनान की टीम के साथ कुवैत में हुई बदसलुकी पर ट्वीट किया। किरण ने लिखा कि सुषमा स्वराज शुक्रिया, अदनान आपके साथ कुवैत में जो कुछ हुआ, वो सुनकर दुख हुआ।

सबसे डायनैमिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आपकी परेशानी पर गंभीरता दिखाई है। कृपया उनके साथ बात करें। इन ट्वीट्स के बाद अदनान ने सुषमा स्वराज का शुक्रिया करते हुए लिखा कि मामले पर इतनी गंभीरता दिखाने के लिए आपका शुक्रिया। सुषमा स्वराज जी का दिल बहुत बड़ा है और वह मेरे लगातार संपर्क में हैं और वो हमारे लोगों की देखरेख कर रही हैं। मुझे फख्र है कि वो हमारी विदेश मंत्री हैं और पूरी दुनिया में हमारी देखभाल करती हैं।

Related posts

मानसून ने बंगाल की खाड़ी में दी दस्तक ,27 मई तक पहुंचेगा केरल, लोंगो को गर्मी से मिलेगी राहत

Rahul

दिल्ली की धुंध को लेकर उपराज्यपाल केजरीवाल के साथ करेंगे बैठक

shipra saxena

3 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul