Breaking News featured मनोरंजन राज्य

फिल्मों की हिट अदाकारा उर्मिला पकड़ेंगी कांग्रेस का हाथ, सीखेंगी राजनीति में चलना

urmila mantodkar फिल्मों की हिट अदाकारा उर्मिला पकड़ेंगी कांग्रेस का हाथ, सीखेंगी राजनीति में चलना

संवाददाता, नई दिल्ली। कांग्रेस में सपना चौधरी भले ही न आ सकीं हो लेकिन अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज कांग्रेस में शामिल हो सकती है। पार्टी उन्हें उत्तर मुंबई से प्रत्याशी बना सकती है। यदि कांग्रेस उर्मिला को टिकट देती है तो उनका भाजपा के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा।

रंगीला फिल्म की मिली यानी उर्मिला मातोंडकर अब सिल्वर स्क्रीन के बाद सियासत में दस्तक दे रही हैं. उर्मिला आज कांग्रेस का हाथ थाम सकती है और मुंबई की उत्तरी सीट पर चुनावी ताल ठोक सकती हैं. खबरों के मुताबिक कांग्रेस के लिए मुंबई उत्तर सीट पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. इसलिए पार्टी इस सीट पर किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती है जो बीजेपी से टक्कर ले सके. उर्मिला मातोंडकर आज राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं।

पिछली बार निरुपम यहां से साढ़े 4 लाख वोटों से हारे थे. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस यहां से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतार सकती है. इसी सीट से मराठी कलाकार आसावरी जोशी और टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे के नाम भी है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उर्मिला मातोंडकर उनका ये प्रपोजल स्वीकार कर लेंगी और इस सीट पर उन्हें भारी मतों से जीत मिलेगी. अभी इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं. उन्हीं के खिलाफ कांग्रेस उर्मिला मातोंडकर को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है।

मुंबई उत्तर सीट से अभिनेता गोविंदा भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. गोविंदा ने 2004 को लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 5 बार सांसद रहे राम नाइक को हरा दिया था. 2009 में इस सीट से संजय निरूपम सांसद बने, 2014 में ये सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई।

Related posts

मलाइका अरोड़ा की बैकलेस तस्वीरों ने लगाई आग, फ़ोटो हुई वायरल

Rahul

Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal: भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की ताजमहल गिराने का आग्रह

Rahul

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी को राहुल गांधी ने आज दिल्ली बुलाया

Pradeep sharma