featured देश

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले, 24 घंटों में 8,380 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस 1 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले, 24 घंटों में 8,380 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है। इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,984 मरीज ठीक हो चुके हैं। गृह मंत्रालय के ऐलान के बाद अब तक कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है। इसमें पंजाब, बंगाल, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु ऐसे राज्य शामिल हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे।

डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया ने बताया है कि क्राइम ब्रांच में तैनात दिल्ली पुलिस का एक जवान, जो कोरोना संक्रमित था उनकी शनिवार को कोरोना के कारण मौत हो गई।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है। इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,984 मरीज ठीक हो चुके हैं।

https://www.bharatkhabar.com/corruption-in-construction-of-ayodhya-medical-college-yogi-took-big-action/

देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1.80 लाख के पार चला गया है। देश में मौत का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है।

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर सुरक्षाकर्मी मार्ग से आने-जाने वाले लोगों के पास और आईडी की जांच कर रहे हैं। गृह मंत्रालय का दिशानिर्देश है 1 जून से एक राज्य से दूसरे राज्य या राज्य के अंदर आने-जाने के लिए  कोई अलग अनुमति, अनुमोदन या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

तमिलनाडु सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन की आंशिक बहाली समेत कई छूट दी गई है।

Related posts

मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने को लेकर धरने पर बैठे

Shubham Gupta

माया-अखिलेश मुश्किल में, कैसे बचे दलित-मुस्लिमों की वोट?

bharatkhabar

अल्मोड़ा: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना कि तीसरी लहर का ग्राफ

Neetu Rajbhar