देश featured

घाटी में घुसपैठ के फिराक में करीब 300 आतंकी: पुलिस महानिदेशक

gun battles continues in Pampore one terrorist killed घाटी में घुसपैठ के फिराक में करीब 300 आतंकी: पुलिस महानिदेशक

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अब भी करीब 300 आतंकियों के सक्रिय होने की आशंका है, इसकी जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक के राजेंद्र ने दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद नाजुक हैं, उन्होंने नियंत्रण रेखा के उस पार से हो रही निरंतर घुसपैठ पर चिंता जताते हुए कहा कि घाटी में सुरक्षा को देखते हुए यह बहुत ही गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि घाटी के हालात अब भी बहुत नाजुक बने हुए हैं।
gun-battles-continues-in-pampore-one-terrorist-killed

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियो की हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि, सीमापार से हो रही घुसपैठ हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है। घाटी में करीब 300 से अधिक आतंकी सक्रिय रुप से मौजूद हैं। हालात दिनप्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं, इसको लेकर आगामी दो तीन महीनों की रुपरेखा बनानी आवश्यक है। आपको बता दें कि आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी मे लगातार तनाव का माहौल रहा है। लगातार कर्फ्य लगाए रहने के बावजूद भी हुए हिंसाओं में सैकडों के मारे जाने की खबर हैं।

महबूबा बोली, सरकार करेगी गिरफ्तार युवकों के मुकदमों की समीक्षा -जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार हाल में चार माह तक चले उत्पात के दौरान गिरफ्तार किए युवकों के खिलाफ मामलों की समीक्षा करेगी और जो पहली बार पत्थरबाजी करने में गिरफ्तार किए गए उनके खिलाफ नरम रुख अपनाएगी। उन्होंने कहा, हमलोग उन मामलों की समीक्षा करेंगे जिनमें छात्र और पहली बार ऐसा करने वाले शामिल होंगे। हमलोग उनके माता-पिता से बात करेंगे और उनकी ओर से यह भरोसा लेंगे कि उनका बच्चा भविष्य में प्रदर्शन में भाग नहीं लेगा।

 

Related posts

पाक ने दागे मोर्टार, सेना के जवानों को आई मामूली चोटें, पुंछ जिले की है घटना

Trinath Mishra

लखनऊ के चारबाग स्थित एसएसजे इन्टरनेशनल होटल में लगी भीषण आग

piyush shukla

नोटबंदी पर मोदी से मिले अखिलेश कहा, फैसले से जनता को परेशानी

piyush shukla