वायरल featured जम्मू - कश्मीर

आजतक का दावा नहीं फहरा जम्मू कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा

जम्मू कश्मीर

74वां स्वतंत्रता दिवस पर हर जगह पर तिरंगा लहराया गया है। इसी के चलते अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की जा रही है जिसमे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक के क्लॉक टावर पर भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लहरा रहा है। कश्मीर में भारत के राष्ट्रीय झंडे को लेकर हमेशा से विवाद रहा है क्योकि कश्मीर का अपना अलग झंडा था जिसे अब हटा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए हुए एक साल पूरा हो गया है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटते ही वहां का झंडा भी ख़त्म हो गया है अब भारत का राष्ट्रीय झंडा ही जम्मू कश्मीर का झंडा बन गया है। 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। जिसके चलते कश्मीर के सभी विशेष अधिकार खत्म हो गए थे। अब राष्ट्रीय झंडा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि श्रीनगर में लाल चौक के क्लॉक टावर पर भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लहरा रहा है।

वायरल तस्वीर के साथ दावा

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है इसी के साथ यूजर ने दावा किया है कि 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में क्या बदला? श्रीनगर का लाल चौक जो वंशवादी नेताओं और जिहादी ताकतों के भारत विरोधी प्रचार का केंद्र बन गया था, अब राष्ट्रवाद का ताज बन गया है.” ऐसा लिखकर तस्वीर किया गया है। और यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।

तस्वीर को किया गया एडिट

आज तक ने इस खबर और तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला की इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गयी है और इस तस्वीर को एडिट किया गया है आज तक ने दावा किया है कि लाल चौक पर कोई तिरंगा नहीं लहराया गया है इस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। असली तस्वीर काम से काम 10 साल पुरानी है और इस दिन पुरे जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन किया गया था।

दोनों तस्वीरों में अंतर

आज तक ने ये भी बताया कि वायरल तस्वीर में दाहिनी तरफ जो पुरानी बिल्डिंग दिख रही है, पांच साल पहले उसकी मरम्मत हो चुकी है, वायरल तस्वीर में जैसा दृश्य दिख रहा है, मौजूदा लाल चौक वैसा नहीं दिखता।

झूठा साबित हुआ दावा

आज तक ने अपनी पूरी पड़ताल में पाया है कि वायरल तस्वीर की संवादाता द्वारा ली भेजी गयी तस्वीर से इसकी तुलना की और पाया कि वायरल हो रही तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है। नीचे बायीं तरफ लगी तस्वीर 15 अगस्त, 2020 की है। इससे यह खबर झूठी साबित हुई।

Related posts

कम हीलोगों को पता होगा फिल्म जीरो का ये पहला नाम, “कैटरीना मेरी जान” था नाम

Rani Naqvi

दो दिन बाद लगातार घट रहा है यमुना नदी का जलस्तर

mohini kushwaha

क्या है 16 सोमवार के व्रत का रहस्य, क्यो हैं शिव जी को ये महीना अत्यंत प्रिय-जाने

mohini kushwaha