दुनिया featured

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई का हुआ निधन

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन हो गया। 71 साल की उम्र में उन्होंने न्यूयॉर्क के अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिसकी जानकारी डोनाल्ड ट्रंप ने खुद दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट ट्रम्प को शनिवार को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी जानकारी व्हाइट हाउस के हवाले से दी गई है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि अभी तक उनकी मौत के कारणों को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी इस पर अस्पताल प्रशासन की ओर से खुलासा करना बाकि है।

डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुःख

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भाई के निधन पर कहा है कि भारी मन से साझा कर रहा हूं कि मेरे शानदार भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया। वो सिर्फ मेरे भाई नहीं थे, वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे। उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर से मिलेंगे। उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दें। अपने भाई की मौत की खबर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ये प्रतिक्रिया रही है जिसे उन्हने सबके साथ साझा किया।

इवांका ने भी जताया दुःख

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाई रॉबर्ट के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। हालांकि उनके इसमें आने के प्लान को लेकर कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रंप ने कुछ देर पहले इसको लेकर ट्वीट किया है जिसमे इवांका ने लिखा अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं, आप हमेशा हमारे दिलों और प्रार्थनाओं में रहोगे।

भाई की मौत से बेहद दुखी ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाई की मौत से बेहद दुखी हैं। जिन लोगों ने शनिवार को उनसे बात की उन्होंने इस बारे में बताया है। इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया था। वह वीकेंड के लिए न्यू जर्सी जा रहे थे। दरअसल ट्रम्प को बताया गया था कि रॉबर्ट ट्रंप को न्यूयॉर्क के मैनहैटन स्थित न्यूयॉर्क-प्रेसबाइटेरियन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि रॉबर्ट ट्रंप की बीमारी के बारे में अभी अस्पताल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Related posts

धर्मेंद्र प्रधान का एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना, इस देश को हम धर्मशाला बनाएंगे

Rani Naqvi

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर हरियाणा सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

Rani Naqvi

बांग्लादेश: ओराकांडी में लड़कियों के लिए भारत सरकार खोलेगी स्कूल- मोदी

Saurabh