featured Breaking News देश राज्य

नेहरू की योजना मोदी पूरा कर रहे हैं- अमित शाह

amit shah aims, win 350 plus seats, 2019 loksabha election, loksabha

गुजरात। इन दिनों बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। राजधानी अहमदाबाद में अमित शाह की सभा का आयोजन किया गया है। अमित शाह ने अपनी सभा में युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जो योजना राहुल गांधी के नाना जवाहर लाल नेहरू ने शुरू की थी, राहुल के पिता राजीव गांधी ने भी उसे पूरा नहीं किया, क्यों?

 

amit shah aims, win 350 plus seats, 2019 loksabha election, loksabha
amit shah

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में लोगों को कर्फ्य तथा जातिवाद में जीना पड़ता था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गंदे पानी के कीचड़ में खड़े होकर भाषण दे रहे थे लेकिन अब लोगों को रिवरफ्रंट देखना पसंद है। उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नुमाइंदे हाल ही में यहां आकर विकास का हिसाब मांगा था। उन्होंने कहा कि जिस सरदार सरोवर योजना की शुरूआत पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने किया था उस योजना को पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर योजना की शुरुआत उनके जन्म से भी पहले की है लेकिन इतने साल बाद अब 17 तारीख को पीएम मोदी द्वारा इस योजना को आरंभ किया जाएगा। आपको बता दें कि साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं। सभी पार्टियां अपनी रणनीति यहां बनाने में लगी हुई हैं। हाल ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में आए थे। जहां उन्होंने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया था। राहुल गांधी ने इस दौरान आरोप लगाया था कि मोदी सरकार में लोगों को नोटबंदी झेलनी पड़ी है। जिससे गरिबों का काफी नुकसान हुआ है।

Related posts

भाजपा की विजय अभूतपूर्व, यूपी में बीजेपी को 60 प्लस से गठबंधन को मिली सबक : पं. सुनील भराला

bharatkhabar

एक समान पाठ्यक्रम के विरोध में आया शिक्षकों का संगठन

sushil kumar

प्रद्युम्न हत्याकांड: अशोक के वकील ने कहा, ‘नशे का इंजेक्शन देकर मीडिया के सामने पेश किया’

Pradeep sharma