#Meerut भारत खबर विशेष यूपी राज्य

भाजपा की विजय अभूतपूर्व, यूपी में बीजेपी को 60 प्लस से गठबंधन को मिली सबक : पं. सुनील भराला

sunil bharala भाजपा की विजय अभूतपूर्व, यूपी में बीजेपी को 60 प्लस से गठबंधन को मिली सबक : पं. सुनील भराला
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। पंडित सुनील भराला अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड श्रम मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार एक बयान में बोलते हुए कहा माननीय आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री, संगठन के चाणक्य आदरणीय सुनील बंसल जी के नेतृत्व में संगठन की जबरदस्त रणनीति के आधार पर दबे मुसलमान, दलित मतदाताओं के राजनीति करने वाले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों दलों को कसकर के धूल चटाई उत्तर प्रदेश में सूपड़ा साफ कर दिया जबकि गठबंधन के नेता अपनी सीटें 50 से 60 जोड़ रहे थे इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने 60 प्लस करके उनको औकात बता दिया है।

मोदी, योग हैं जीत के सूत्रधार

भराला ने आगे कहा कि इस महाविजय का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री आदरणीय सुनील बंसल जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी जमकर परिश्रम व पराक्रम किया जिसमें सभी एक कार्यकर्ताओं का पसीना पार्टी को शिखर पर पहुंचाने में लगा और जाति पर राजनीति करने वाले दलों को धूल चटाने का काम करा कार्यकर्ताओं का मनोबल उत्साह आज बहुत ऊंचाई पर है और मैं कामना करता हूं इसी प्रकार से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के नेतृत्व में पार्टी लंबे समय तक देश पर राज करेगी।

भराला ने आगे कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 उत्तम प्रदेश बनेगा देश के उद्योगपति हिंदुस्तान के युवा छात्र उत्तर प्रदेश में पर्यटन के रूप में एक उत्तम प्रदेश के रूप में देखने का आकर्षण का केंद्र रहेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जी रात-दिन एक किए हुए हैं और पूरी सरकार मेहनत से लगी हुई है निश्चित रूप से उत्तम प्रदेश बन कर रहेगा।

भराला ने कहा भाजपा उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र का मुझे भारी विश्वास के साथ प्रभारी बनाया था परंतु पार्टी को विजय प्राप्त नहीं हो पाई इसलिए इस हार की जिम्मेदारी भी मैं स्वयं लेता हूं साथ में कार्यकर्ताओं को तथा नगीना लोकसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को बधाई भी देता हूं क्योंकि 2014 के चुनाव में 3,67,000 मत प्राप्त करके डॉ यशवंत सिंह को जीत हासिल हुई थी लेकिन इस बार 4,01,546 मत पाकर के विजय प्राप्त नहीं हो पाई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की उसके लिए मैं उन्हें पुनः बधाई देता हूं।

Related posts

संख्या कम हुई है लेकिन इरादे अभी भी मज़बूत हैं

Shailendra Singh

जांलधर में बना जंग-ए-आजादी स्मारक, सीएम ने किया उद्घाटन

Vijay Shrer

जेटली ने किया कांग्रेस पर वार, बोले राहुल को जीएसटी के बारे में कुछ नहीं पता

Rani Naqvi