दुनिया

85 साल बाद मेक्सिको में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 60 लोगों की मौत

kill,earthquake, mexico, online media, Dangerous

मेक्सिको। मेक्सिको में बीते शुक्रवार को 8.1 की तीव्रता से आए भूकंप ने पूरे मेक्सिको को हिला कर रख दिया। ये भूकंप इतना खतरनाक था कि करीब 60 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा घायल हो गए। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर मेक्सिको के साउथ स्टेट्स ओक्साका में देखा गया। अकेले ओक्साका में 45 लोगों की मौत हुई, जबकि वहां 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हैरान करने वाली बात है कि इससे पहले इस तीव्रता का भूकंप मेक्सिको में 1932 में यानि 85 साल पहले आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी। हालांकि, इस बार मरने वालों की संख्या सैकड़ों में सिमट गई, लेकिन भूकंप का खौफ इस कदर फैला था कि, लाखों लोग सड़कों पर उतर आए।

kill,earthquake, mexico, online media, Dangerous
earthquake mexico

बता दें कि 64 साल के एक सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि ये उसके लिए बेहद चौंकाने वाला पल था, क्योंकि उसने बिल्डिंगों को हिलते हुए देखा था। चश्मदीदों की माने तो कही छत गिरी, तो कही बिल्डिंग दो हिस्सों में बंट गई, इतना ही नहीं मेक्सिको एयरपोर्ट की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। मेक्सिको के सुनामी वार्निंग सेंटर ने भूकंप की तीव्रता के चलते सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया। उनके मुताबिक करीब 2.3 मीटर की ऊंचाई से लहरे उठ रही थी, इसलिए तटवर्तीय इलाकों को खाली कराने की हिदायत दी गई। भूकंप का केंद्र पिजिजापन में था, जहां उसके केंद्र की गहराई 43 किलोमीटर नीचे थी।

Related posts

भारत में घुसा लश्कर आंतकी अनन, आंतकी हमले की आंशका

Srishti vishwakarma

कंगाल होने की खबर सिंगर आदित्य नारायण ने दी सफाई कहा- अभी सब कुछ ठीक है

Trinath Mishra

जम्मू-कश्मीरः मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को बताया बेबुनियाद- सेना प्रमुख

mahesh yadav