featured

जेल के अंदर जाकर अन्य कैदियों के लिए सिर दर्द बना राम रहीम

Ram Rahim, Make,headache, for other, Prisoners, by going, inside, jail,police, rohtak jail

रोहतक। दो साध्वीयों के साथ रेप करने के जुर्म में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम से जेल में भी अन्य कैदी व आला अधिकारी परेशान हो गए, सभी को उसने नाकों चने चब्वा रखे है। जेल प्रशासन का कहना है कि राम रहीं जब बहार रहता था तब भी उससे सभी परेशान थे और अब सजा सुन्ने के बाद जब देल में आ गया तो भी सभी को परेशान कर रखा है। अधिकारियों ने बताया कि राम रहीम की वजह से जेल का सारा धंधा ठप हो गया है। उसकी सुरक्षा को देख-देख कर सभी कैदीयों में भी काफी गुस्सा भरा हुआ है। रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम की सुरक्षा के चलते ना तो कोई पेंटिंग बन पा रही है तथा ना ही कुछ और काम हो पा रहा है।

Ram Rahim, Make,headache, for other, Prisoners, by going, inside, jail,police, rohtak jail

 

रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम को इतनी कड़ी सुरक्षा के तैहत रखा गया है कि बाकी अन्य कैदीयों से भी अब ना तो कोई काम कराया जाता है, ना ही कैदियों को उनकी बैरक से बाहर निकल ने दिया जाता है। इसके कारण सभी कैदी परेशान हैं साथ ही कैदियों का गुस्सा भी सांतवे आसमान पर चढ़ा हुआ है। जेल में कैदियों से पेंटिंग, सिलाई, कढ़ई व अन्य सभी तरह के काम कराए जाते है, इसी के बहाने उन्हें जेल के अंदर ही थोड़ा घूमने-फिरने को मिल जाता है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई कौशल योजना के तहत महिला कैदियों के लिए यह सुविधाएं शुरू की गई थी।

लेकिन राम रहिम की सुरक्षा को लेकर कैदियों से कोई काम नही कराया जा रहा है और ना ही उन्हें घुमने-फिरने दिया जा रहा है। इसी के चलते कैदियों में गुस्सा काफी हद तक भर गया है। कैदियों को जेल में वॉलीबोल, बास्किट बॉल, कब्ड़ी, जैसे खेल खेलने की भी इजाजत दी जाती थी। अब यह भी कैदियों को नही खेलने दिया जाते हैं। आपको बता दें कि जेल में कैदियों को काम करने की मजदूरी भी दी जाती है, जोकी अब उनकी वह भी बंद हो गई है। जेल में कैदियों से काम इसलिए कराया जाता है कि जब कैदी जेल से छूट कर बहार जाए तो अपराधों को छोड़ कर आत्मनिर्भर बनके अपना जीवन व्यतीत कर सके।

Related posts

जय शाह के बचाव में अब राजनाथ आए सामने, ‘जांच की जरूरत नहीं’

Pradeep sharma

आखिरी लम्हें में भारत ने बांग्लादेश को धोया, कार्तिक बने जीत के हीरों

lucknow bureua

नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नए साल पर एग्जिट बंद, बेंगलुरू में लागू होगी धारा 144

Aman Sharma