यूपी

हरदोई पुलिस की दबंगाई, फल-सब्जी विक्रेताओं के पलट ठेले

harshness, hardoi police, Handcart, fruits and vegetable, vendors, police,

हरदोई। जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर उनके लिए बेहतर कानून व्यवस्था और अपराध मुक्त प्रदेश को बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं हरदोई में पुलिस अपराध पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। लेकिन अधिकारियों की नजर में अच्छी छवि बनाने के लिए पुलिस गरीबों पर कहर ढाती नजर आ रही है। जिस कारण जनता की नजरों में योगी सरकार की छवि बेहद खराब हो रही है। जिसका खामियाजा आगे आने वाले चुनावों में योगी सरकार को झेलना पड़ सकता है।

harshness, hardoi police, Handcart, fruits and vegetable, vendors, police,

ताजा मामला हरदोई जनपद के कोतवाली शहर इलाके के पिहानी चुंगी के पास का है। जहां पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एसपी आफिस पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए। सीओ सिटी को बताया कि शहर कोतवाली में तैनात एसई कमरुद्दीन ने सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगाए फल-सब्जी विक्रेताओं पर जमकर कहर बरपाया है तथा कई लोगों के ठेले भी पलट दिए हैं। जिस कारण गरीब फल सब्जी विक्रेताओं ने पूरी बात सीओ सिटी को बताई। वहीं सीओ सिटी ने जल्द जांच कराकर एसई कमरुद्दीन के कर्रवाई की बात कही है। जिसके बाद पीड़ितों का गुस्सा शांत हुआ है।

Related posts

यूपी में बड़ी किसान पंचायत की तैयारी में संयुक्त किसान मोर्चा, लखनऊ में हुआ ऐलान

Aditya Mishra

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी छूट  

Shailendra Singh

3504 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने सीएम योगी पहुंचेंगे अयोध्या, विकास मॉडल पर करेंगे चर्चा

Neetu Rajbhar