featured दुनिया

ब्रिक्स सम्मेलन: घोषणा पत्र के 48वें पेज पर आतंकवाद का जिक्र, पाक को लगा झटका

brics 2 ब्रिक्स सम्मेलन: घोषणा पत्र के 48वें पेज पर आतंकवाद का जिक्र, पाक को लगा झटका

पीएम मोदी इस वक्त ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन गए हुए हैं। ब्रिक्स सम्मेलन में भारत की तरफ से आतंकवाद पर भारी चिंता व्यक्त की गई है। ब्रिक्स घोषणा पत्र में आतंकवाद का जिक्र किया गया है। घोषणा पत्र के पेज नंबर 48 में आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की गई है। जिसमें लिखा गया है कि भारत आस-पास के इलाकों में फैल रहे आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करता है। घोषणा पत्र में आतंकवादी संगठनों का भी जिक्र किया गया है।

brics 2 ब्रिक्स सम्मेलन: घोषणा पत्र के 48वें पेज पर आतंकवाद का जिक्र, पाक को लगा झटका
brics

ब्रिक्स बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने मीडिया को जानकारी दी गई कि पीएम मोदी ने समिट में सभी ब्रिक्स देशों से एकजुट होने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी ने इस समित में सुरक्षा परिषद में बदलाव लाने की बात कही है। वही घोषणा पत्र के बारे में बताया जाए तो इस में लिखा गया है कि आस-पास के इलाकों में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ रही हैं और यहां अल कायदा, तालिबान और आईएसआईएल का खतना बना हुआ है। घोषणा पत्र में टीटीपी, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेक्सितान, जैश ए मोहम्मद, हक्कारनी नेटवर्क, ईस्टर्न तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट तथा हिज्बुल उत तहरीर का भी जिक्र किया गया है।

ब्रिक्स घोषणा पत्र में आतंक का जिक्र किया जिसके बाद ब्रिक्स देशों ने की आतंकवाद की कड़ी निंदा की है। वही इस दौरान कहा गया है कि आतंकी भर्ती और आतंकी फंडिंग पर प्रहार की जरूरत है। इस सब के बाद ब्रिक्स में भारत की बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। लेकिन ब्रिक्स में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका लगा है। देखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान का साथ देने वाले चीन की तरफ से ब्रिक्स सम्मेलन से पहले कहा गया था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

Related posts

दिल्ली सीएम ने अनलॉक-3 में लिए ये अहम फैसले, सबसे बड़ा फैसला साप्ताहिक बाजारों को लेकर

Rani Naqvi

Omicron की दहशत से नहीं डरा भारत! डर्को ने कहा-भारतीय टीम की होगी पूरी सुरक्षा

Neetu Rajbhar

मोदी जी के मंत्री की मांग: अगड़ी जातियों के गरीबों को मिले 25% आरक्षण

shipra saxena