featured देश राज्य

प्रधानमंत्री के कैबिनेट में यागी के इलाके में आने वाले शिव प्रताप शुक्ल को मिली जगह

cabinet, shippratap shukla, bjp, mp, narendra modi, minister, cm yogi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में होने वाले विस्तार में पूर्वांचल के कद्दावर नेता शिव प्रताप शुक्ल को भी जग दी गई है। शुक्ल गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वो अपना पद संभालते हैं तो छोटी-छोटी चुनौतियों को भी बड़ा समझ कर उससे निपटते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले से हर किसी से सिखने और अपने काम को सुधारने की कोशिश करता रहा हूं और आगे भी मैं ऐसी ही करता रहूंगा। कोई मुझसे छोटा हो या बड़ा अगर मुझे उससे सिखने को मिलता है तो मैं सीखता हूं और इसी तरह हर किसी से सिखने और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करता रहूंगा।

 cabinet, shippratap shukla, bjp, mp, narendra modi, minister, cm yogi

cabinet shippratap shukla bjp

बता दें कि शिव प्रताप शुक्ल उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद है। इतना ही नहीं इसी के साथ वो संसदीय समिति के सदस्य भी हैं। उत्तर प्रदेश में वो लगातार साल 1989 और 1996 में 4 बार विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा शिव प्रताप शुक्ल 8 साल तक यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर भी रहें हैं और वो अपने ग्रामीण विकास, एजुकेशन और जेल सुधार जैसे कामों के लिए जाने जाते हैं।

Related posts

तुर्की ने कुर्दिश लड़ाकों को खदेड़ने के लिए किया हवाई हमला, 18 की मौत

Breaking News

नक्सलियों की लेवी वसूली पर अंकुश लगाना आसान नहीं

Rani Naqvi

प्रद्युम्न हत्याकांड: मुझे फंसाया जा रहा है- आरोपी बस कंडक्टर

Pradeep sharma