Breaking News featured दुनिया

तुर्की ने कुर्दिश लड़ाकों को खदेड़ने के लिए किया हवाई हमला, 18 की मौत

turki तुर्की ने कुर्दिश लड़ाकों को खदेड़ने के लिए किया हवाई हमला, 18 की मौत

दमिश्क। उत्तर सीरीया में कुर्द के कब्जे वाले अफरीन से कुर्दीश लड़ाकों को खदेड़ने के लिए तुर्की की तरफ से शुरू किए गए सैन्य अभियान में 18 नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटेन के मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हूयमन राइट्स के मुताबिक तुर्की ने सीरीया और तुर्की के सीमावर्ती इलाकों में कुर्दिश लड़ाकों को खदेड़ने के लिए हवाई और जमीनी हमला किया, जिसके चलते अफरीन और आसपास के गावों में कई लोगों की मौत हो गई।  कुर्दिश कार्यकर्ताओं का कहना है कि अफरीन में रविवार को तुर्की के हमलों में मारे गए 11 लोगों में छह बच्चे और महिलाएं भी हैं, जबकि इसमें 16 लोग घायल हुए हैं।turki तुर्की ने कुर्दिश लड़ाकों को खदेड़ने के लिए किया हवाई हमला, 18 की मौत

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रविवार को कहा कि अफरीन पर तुर्की के गुस्से को तुर्की की नीतियों से अलग करके नहीं देखा जा सकता। तुर्की की ये नीतियां सीरिया में आतंकवाद और आतंकवादी समूहों को सहयोग देने के लिए सीरियाई संकट शुरू होने के पहले दिन से प्रभावी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने रविवार को कहा कि अफरीन में सैन्य अभियान थोड़े समय में समाप्त हो जाएगा। उन्होंने इस सैन्य अभियान को राष्ट्रीय संघर्ष बताया।

Related posts

मक्का मस्जिद मामले में सभी आरोपी बरी, मुख्य आरोपी असीमानंद भी बरी

Rani Naqvi

मुलायम हुए सख्त, कट सकते हैं कई उम्मीदवारों के टिकट

bharatkhabar

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुए 28 हजार चिकित्सक

bharatkhabar