Breaking News पंजाब

पंजाबी गायक जस्सी जसराज आम आदमी पार्टी से निलंबित

singer पंजाबी गायक जस्सी जसराज आम आदमी पार्टी से निलंबित

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पंजाबी गायक जस्सी जसराज को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जस्सी जसराज को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब प्रभारी संजय सिंह से पंजाब कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कई बार इस मसले पर चर्चा भी थी। अन्त में पार्टी की राष्ट्रीय इकाई द्वारा उन्हें पार्टी से निकालने का निर्णय लिया गया है।

पार्टी का आरोप है कि जस्सी जसराज को कई बार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते पाया गया है। वह लंबे समय से आप सांसद भगवत मान व अन्य नेताओं और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। वहीं जस्सी का आरोप है कि पार्टी की पंजाब इकाई उन नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है, जो पहले ही दागी हैं। जानकारी हो कि जस्सी जसराज ने आम आदमी पार्टी की तरफ से 2014 लोकसभा चुनाव में भटिंडा से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

Related posts

घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी को मार गिराया

piyush shukla

खूबसूरती की मल्लिका, विश्व सुदंरी एश्वर्या राय आज मना रही हैं अपना 44वां जन्मदिन

Breaking News

Farmers Protest: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, ‘बातचीत से ही निकलेगा बीच का रास्ता’

Aman Sharma