featured Breaking News देश

Farmers Protest: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, ‘बातचीत से ही निकलेगा बीच का रास्ता’

WhatsApp Image 2021 01 30 at 4.30.57 PM Farmers Protest: सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, 'बातचीत से ही निकलेगा बीच का रास्ता'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीया बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समाधान बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हवाले से सभी दलों के नेताओं को कृषि कानूनों पर सरकार के रुख की जानकारी दी। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि 22 जनवरी को किसानों को दिया गया सरकारी प्रस्ताव अभी भी वही है।

 

 

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से जो कहा, उसे हम दोहराना चाहते हैं। हमने कहा कि हम आम सहमति तक नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन हम आपको प्रस्ताव दे रहे हैं और आप (किसान) विमर्श कर सकते हैं। मैं सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हूं। सरकार का प्रस्ताव अब भी वही है। कृपया इसे अपने अनुयायियों तक पहुंचाएं। इसका समाधान बातचीत के जरिए ही निकलेगा। हम सभी को राष्ट्र के बारे में सोचना होगा।’

 

 

बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भांडेर ने किसान आंदोलन पर बात की जबकि जनता दल यूनाइटेड के सांसद आरसीपी सिंह ने कानूनों का समर्थन किया।

 

Related posts

जेएनयू देशद्रोह मामले में पेश की गई चार्जशीट को केजरीवाल सरकार से अब तक नहीं मिली अनुमति

Rani Naqvi

गैरकानूनी ढ़ंग से अवैध ड्रोन तस्करी का भण्डाफोड़, सरगना को किया गिरफ्तार

bharatkhabar

नर्सरी दाखिला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

shipra saxena