featured Breaking News देश

राहुल बोले : आरएसएस को लेकर शब्दों पर कायम, लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे

rahul gandhi 2 राहुल बोले : आरएसएस को लेकर शब्दों पर कायम, लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को लेकर कहे गए अपने हर शब्द पर कायम हैं और वह उसके ‘घृणास्पद और विभाजनकारी एजेंडे’ से लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। राहुल ने ट्वीट में कहा कि, मैं आरएसएस के घृणास्पद और विभाजनकारी एजेंडे से लड़ना कभी नहीं छोड़ूंगा। मैं अपने कहे हर शब्द पर कायम हूं।
 

गौरतलब है कि, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कल (24 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट से राहत भरी खबर मिली थी। कोर्ट ने कहा था कि वह राहुल के उस बयान से संतुष्ट है कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस संस्थान को हत्यारा नहीं ठहराया था। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख रखते हुए कहा कि हम मानते हैं कि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस संस्थान को हत्यारा नहीं कहा था, बल्कि सिर्फ जुड़े लोगों के लिए कहा था। ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए मानहानि वाली बात नहीं लगती। सुप्रीम कोर्ट 1 सितंबर को मामले में मुकदमा रद्द करने को लेकर अपना फैसला सुनाएगी।

Related posts

21 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

 महाराष्ट्र कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, जाने शिवसेना के सरकार बनाने पर क्या लिखा

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश: शादी समारोह में पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ता, लव जिहाद का मुद्दा बताकर किया बवाल

Breaking News