featured देश

 महाराष्ट्र कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, जाने शिवसेना के सरकार बनाने पर क्या लिखा

sonia gandhi  महाराष्ट्र कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, जाने शिवसेना के सरकार बनाने पर क्या लिखा

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर लगातार तनातनी जारी है। इस बीच अब महाराष्ट्र कांग्रेस के एक नेता हुसैन दलवई ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर शिवसेना को समर्थन देकर सरकार बनाने का मौक़ा मिले तो समर्थन देना चाहिए। इस चिट्ठी में लिखा है कि अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो बीजेपी ख़रीद-फ़रोख़्त करके सरकार बना लेगी। 

बता दें कि इस बीच शरद पवार अपना नासिक दौरा बीच में छोड़कर मुंबई आ रहे हैं, जहां वो पार्टी के नेताओं से उनकी राय लेंगे। सोमवार को सोनिया गांधी से उन्हें मिलना है। दूसरी तरफ़, इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव ठाकरे की शरद पवार से फ़ोन पर कोई बातचीत हुई है।

साथ ही मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सवाल उठ रहा है कि क्या शरद पवार किंगमेकर बन सकते हैं? एनडीटीवी से बात करते हुए NCP नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर बीजेपी शिवसेना सरकार नहीं बनी तो उनकी पार्टी अपना कर्तव्य निभाएगी। गौरतलब है कि चुनाव परिणाम को आए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी महाराष्ट्र में सरकार बनती नहीं दिख रही। शिवसेना और BJP अब आपस में ही उलझ गए हैं। शिवसेना इस बात पर अड़ गई है कि पहले 50-50 फ़ॉर्मूला तय हुआ था, अब उसी के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि बीजेपी इसपर राजी नहीं है।

Related posts

पंजाब में मैं नही हूं सीएम पद का उम्मीदवारः अरविंद केजरीवाल

Rahul srivastava

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों में देश भक्ति जगाने के लिए लगाया थियेटर

Rani Naqvi

राहुल के वार पर जावड़ेकर का पलटवार, बोले- प्रोफेसर के सवालों से भागते छात्र है राहुल गांधी

Aman Sharma