featured देश राज्य

सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश, पीएम ने कहा- इंतजार करो

suresh prabhu सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश, पीएम ने कहा- इंतजार करो

नई दिल्ली। एक तरफ जहां रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने अपने इस्तीफे की दिया है तो दूसरी तरफ रेल हादसों से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इशारों-इशारों में अपने इस्तीफे की पेशकश की है। मंगलवार रात को हुए हादसे के बाद बुधवार को सुरेश प्रभु ने कई सारे ट्वीट किए जिसे देख कर यह साफ हो गया है कि अब वह भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने को कहा है।

suresh prabhu सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश, पीएम ने कहा- इंतजार करो
suresh prabhu

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर हादसे की जिम्मेदारी ली है और पीएम मोदी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इन घटनाओं और लोगों की मौत होने से काफी दुख पहुंच रहा है। सुरेश प्रभु ने लिखा है कि पीएम मोदी न्यू इंडिया के बारे में बोलते हैं और इसके लिए उन्हें आधुनिक और अधिक सक्षम रेलवे की जरूरत है।


आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने हादसे को देखते हुए रेल मंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा है। यूपी में पांच दिनों के भीतर दो रेल हादसे हुए हैं। पहला रेल हादसा मुजफ्फरनगर में हुआ। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि इसमें कई सारे लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए। दूसरा हादसा बुधवार को औरैया में हुआ जिसमें कई सारे लोग घायल हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बुधवार को ट्रेन एक डंपर से टकरा गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ। इसमें इंजन समेत ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।


आए दिन हो रहे हादसों से रेल मंत्री पर विपक्ष का भी दवाब भी काफी बढ़ रहा है। हादसों के बाद रेलवे ने कार्रवाई कर कई अधिकारियों को सस्पेंड भी किया है। सुरेश प्रभु का कहना है कि इन हादसों से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। वही पीएम मोदी से मिलकर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है। वही दूसरी तरफ इस मामले में अरुण जेटली का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पीएम आखिरी निर्णय लेंगे की उन्हें अब क्या करना है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि इससे पहले भी सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी।

Related posts

बीजेपी नेताओं ने कहा कमलनाथ को बुजुर्ग, अकेले कर सकता हूं मुकाबला

lucknow bureua

IND VS ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को दूसरे मैच में 100 रन से करारी शिकस्त

Rahul

भारत की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित- राजनाथ सिंह

Pradeep sharma