featured देश बिहार

सृजन घोटाला: आरोपियों को बचाने में जुटी है पुलिस- राबड़ी देवी

bihar, srijan scam, chief accused, bihar police, rabri deve, lalu yadav

बिहार। बिहार की राजनीति इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है। आए दिन इसमें कोई ना कोई नया मुद्दा सामने आ रहा है। ऐसे में सृजन घोटाला सामने आने के बाद बीजेपी के साथ मिले जेडीयू से सीएम नीतीश कुमार को चारों तरफ से घेरा जा रहा है। मंगलवार को विधानमंडल के बाहर आने के बाद राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर खूब वार किया।

bihar, srijan scam, chief accused, bihar police, rabri deve, lalu yadav
srijan scam

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस घोटाले की जांच सीबीआई से होनी है तो बिहार पुलिस तथा एसआइटी अपने स्तर पर क्यों जांच कर रही है। राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह नहीं चाहते हैं की घोटाले में किसी भी बीजेपी नेता का नाम सामने आए। इस दौरान उन्होंने विधान परिषद में विपक्षी नेता होने का दर्जा ना मिलने पर कहा है कि गुलाम गौस के वक्त संख्या बल 10 से कम थी। इस दौरान उन्होंने 27 अगस्त को होने वाली रैली में सृजन घोटाले में कई सारे खुलासे करने की भी बात कही है। साथ ही बाढ़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि कितने लोग बाढ़ से पीड़ित हैं लेकिन उन्हें ध्यान में नहीं रखा जा रहा है और अभी तक राहत-बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है।

राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि सृजन घोटाले के सबूतों को मिटाया जा रहा है और यह काम राज्य की जांच टीम कर रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि घोटाले के आरोपियों को बचाया जा सके। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि घोटाले में बीजेपी के बड़े नेता शहनाबाज हुसैन औऱ गिरीराज सिंह जैसे बड़े नेता शामिल हैं। आरोप लगाते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर इस्तीफे की मांग की है।

Related posts

रेप के बाद हत्या मामले में गवाह ही है मास्टरमाइंड

Trinath Mishra

लॉकडाउन का उल्लंघन करना सरकारी कार्य में बाधा माना जाएगा, दोषी को हो सकती है दो साल तक की सजा

Shubham Gupta

मुंबई अग्निकांड: वन एबव पब के तीसरे मालिक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Breaking News