featured दुनिया देश

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

army killed, terrorist, jk, gurez sector, pok, pakistan, indan army, terror

इन दिनों घाटी में बेहद ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। आतंकी लगातार घाटी का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने घाटी में तीन आतंकियों को घेर लिया। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी छिपे हुए हैं। सेना ने अपने ऑपरेशन में एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। लेकिन जानकारी मिली है कि एक आतंकी सेना की पकड़ से भागन निकला। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने यहां 2-3 आतंकियों को घेरा है।

army killed, terrorist, jk, gurez sector, pok, pakistan, indan army, terror
army operation

इन दिनों सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान और भी ज्यादा तेज कर रखा है। जिसके तहत सेना ढूंढो और मारो की रणनीति के तहत अपना अभियान चला रही है। वही सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ हंदवाड़ा इलाके में चल रही है। गुप्त सूचना के आधार पर सेना ने यहां होन्गनीकोट में आतंकियों घेर लिया। लेकिन जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा तो आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जिसका करारा जवाब सेना की तरफ से दिया जा रहा है।

सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना को घाटी में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है कारणवश सेना ने अपना तलाशी अभियान चलाया हुआ है। आपको बता दें कि सोमवार को शोपियां जिले में सेना ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के खतरनाक आतंकी शाहिद अहमद वानी को घेर लिया था। जिसके बाद सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों के खिलाफ सेना ने अपना ऑपरेशन इन दिनों तेज कर रखा है। जिसके तहत आतंकियों को ढूंढ कर उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। जिस आतंकी को सोमवार को सेना ने गिरफ्तार किया वह मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में आता है। सेना के ऑपरेशन को देखते हुए आतंकियों के मन में डर साफ तौर पर देखा जा रहा है।

Related posts

CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश पर राजनाथ सिंह लोकसभा में दे रहे हैं बयान

Neetu Rajbhar

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: तरुण तेजपाल मामले की सुनवाई छ: माह में पूरी हो

bharatkhabar

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम बार्डर राजाढार के आश्रित ग्राम धवईपानी में मचा हड़कंप

Rahul srivastava