featured दुनिया देश

डोकलाम विवाद: बिना किसी शर्त भारत को पीछे हटानी होगी सेना- चीन

Doklam डोकलाम विवाद: बिना किसी शर्त भारत को पीछे हटानी होगी सेना- चीन

इन दिनों भारत और चीन के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल देखा जा रहा है। आए दिन चीन की तरफ से इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी की जा रही है। चीनी मीडिया भी भारत के खिलाफ लगातार धमकियां देने में लगा हुआ है। इस बीच सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह उम्मीद जताई थी कि इस मामले जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाया जाएगा, लेकिन चीन की तरफ से इसे सिरे से खारिज किया गया है।

Doklam डोकलाम विवाद: बिना किसी शर्त भारत को पीछे हटानी होगी सेना- चीन
Doklam issue

चीन की तरफ से कहा गया है कि भारत को अपनी सेना को पीछे हटाना ही होगा और वो भी बिना किसी शर्त के भारत को ऐसा करना होगा। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत ने बिना सिर पैर के तर्क चीनी सड़क निर्माण में रोक लगाने के लिए दिए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने कहा है कि भारत को अब बिना किसी शर्त के अपनी सेना को पीछे हटाना होगा।

आपको बता दें कि सोमवार को आईटीबीपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत की तरफ से कभी भी हमला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जवानों द्वारा देश की सुरक्षा के लिए दमखम दिखाया जाता है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि पेंगोंग में चीनी सैनिकों द्वारा 15 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश की गई थी। राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए बताया है कि चीनी सैनिकों ने जब घुसपैठ करने की कोशिश की थी तो भारतीय जवानों ने उन्हें रोका था और इस दौरान झड़प भी हो गई थी। उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान वह आईटीबीपी के साथ सेना के जवान भी मौजूद थे।

Related posts

शानिवार को पृथ्वी पर आफत बनकर टूटेंगे पांच उल्कापिंड मचेगी तबाही..

Mamta Gautam

UP News: पीएम मोदी ने चौरी-चौरा पर जारी किया डाक टिकट, बोले- आग थाने में नहीं, जन-जन के मन में लगी थी

Pradeep Tiwari

रेल मुख्यालय में पुस्तक मेला का आयोजन, पुस्तकें हैं हमारी सच्ची मित्र : एल.सी.त्रिवेदी

Rani Naqvi