देश

वैष्णो देवी के पास भूस्खलन, सीआरपीएफ जवान की मौत

vashnodevi. 1 jpeg वैष्णो देवी के पास भूस्खलन, सीआरपीएफ जवान की मौत

जम्मू। जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग का एक हिस्सा बुधवार को भारी बारिश के कारण टूट कर तीर्थयात्रियों के लिए बने एक आश्रयस्थल पर गिर गया। हादसे में मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई है। जिला पुलिस प्रमुख सुजीत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि भूस्खलन तीर्थयात्रियों के लिए बने एक आश्रयस्थल के गेट नम्बर तीन के पास हुआ है।

vashnodevi

 

vashnodevi. 1 jpeg

 

कुमार ने कहा कि आश्रयस्थल पर चट्टान गिरने के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “जवान का शव बरामद हो गया है।”रेयासी जिले में स्थित त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के रास्ते पर बारिश के मौसम में भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं।

 

Related posts

राधा मोहन सिंह ने लॉसुहट्न में जैविक फार्म का दौरा किया

mahesh yadav

भारत-मंगोलियन संयुक्‍त अभ्‍यास नोमेडिक एलीफैंट-XIV का हुआ भव्य उद्घाटन

Trinath Mishra

ठगी: दस करोड़ कमाने के चक्कर में डेढ़ करोड़ गवाए

Mamta Gautam