Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश

ठगी: दस करोड़ कमाने के चक्कर में डेढ़ करोड़ गवाए

arrested jail threat crime ठगी: दस करोड़ कमाने के चक्कर में डेढ़ करोड़ गवाए

केंद्रीय वित्त विभाग का अधिकारी बताकर रिटायर्ड कर्नल से की ठगी || दिल्ली और यूपी के पांच लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम में मामला दर्ज

  • भारत खबर || राजेश विद्यार्थी

जम्मू कश्मीर। केंद्रीय वित्त विभाग में आईएएस अधिकारी बनकर जम्मू के रिटायर्ड ंलेफ्टिेनेंट कर्नल को करीब डेढ़ करोड़ रूपये का चूना लगाने का क्राइम ब्रांच ने साइबर क्राइम की विभिन्न धाराओं के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यूको बैंक से आरोपियों के खाते में डेढ़ करोड़ रूपये स्थानंतरित किए गए। रिटायर्ड सैन्य अधिकारी को बताया गया कि उसे 16 साल बाद बीस करोड़ रूपये दिए जाएंगे। पांच आरोेपियों में एक दिल्ली और चार अन्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले के निवासी हैं।

कनाडा की कंपनी में निवेश के लिए दिए रूपये

जम्मू। क्राइम ब्रांच के एसएसपी शैलेंीद्र सिंह के अनुसार पांच लोगों ने खुद कनेिा केंद्रीय वित्त मंत्रालय का अधिकारी बता कर एक सैन्य अधिकारी से डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। साइबर धोेखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों ने अधिकारी को कनाडा की कंपनी में पैसा निवेश करने पर मोटी रकम का लाभ होगा।

यूपी और दिल्ली के निवासी हैं आरोपी

एसएसपी शैलेंद्र सिंह ने जांच में पाया अरूण कुमार फर्जी है। अरूण कुमार नाम से एक व्यक्ति ने कई फोन किए। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी विवेक कुमार, श्याम पाल और पुष्पेंद्र एवं दिल्ली निवासी जगदीश चंद्र शर्मा एवं जयकांत कुमार के तौर पर की गई है।

यूको बैक से आरटीजीएस से भेजे गए रूपये

लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उनसे कभी मुलाकात नहीं की। उन्होंने टेलीफोन से बात की थी और आरटीजीएस से किस्तों में धन अपने खातों में हस्तांतरित कराए थे।  क्राइम ब्रांच ने पूरा रिकार्ड सीज कर लिया है।

Related posts

राज्यपाल कोश्यारी से मिलीं सीएम तीरथ की पत्नी रश्मि त्यागी रावत

Saurabh

भाजपा ने मनाया अपना 43वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

Rahul

आज तजाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,

mahesh yadav