featured देश यूपी

वाराणसी में लगे पीएम के लापता होने के पोस्टर, पुलिस जांच में जुटी

pm modi, missing poster, varanasi, up, rahul gandhi, kejriwal

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उनसे जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आई है। दरअसल यहां पर पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में निवेदक का नाम लाचार, बेबस एंव हताश काशीवासी लिखा हुआ है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन पोस्टरों को किसने चस्पा किया है। इन पोस्टरों को लगाने के लिए विपक्ष की एक बड़ी चाल देखी जा रही है। लेकिन पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है।

pm modi, missing poster, varanasi, up, rahul gandhi, kejriwal
pm modi missing poster

इन पोस्टरों में लिखा गया है कि ‘जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गये’ पीएम मोदी के इन लापता पोस्टर में संदेश के तौर पर लिखा गया है कि पीएम मोदी को वाराणसी में आखिरी बार तब देखा गया था जब वह वोट मांगने के लिए यहां आए थे लेकिन उसके बाद से वह यहां पर नहीं आए हैं। पोस्टर में आगे लिखा गया है कि लापता होने के कारण मजबूरन एफआईआर दर्ज करानी पड़ी है।

लेकिन जानकारी इस प्रकार है कि अब इन पोस्टरों को हटा भी दिया है। वही पुलिस अभी इस बात की जांच में लगी हुई है कि इन पोस्टरों को किसने चस्पा किया है। पुलिस इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। आपको बता दें कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है कि जब किसी नेता के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इससे पहले अमेठी में भी कांग्रेस उपाध्यक्ष के लापता होने तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भी लापता होने के पोस्टरों को चस्पा किया गया था।

Related posts

योगी बोले, प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर वेलनेस फेयर का करें आयोजन

Trinath Mishra

टीवी वाले संबित भाई ‘मैदान’ में गरीबों के बीच खिंचवा रहे फोटो, बना रहे वीडियो

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश में मतगणना के दिन शराब बिक्री पर लगी रोक

Neetu Rajbhar