Breaking News featured देश राज्य

टीवी वाले संबित भाई ‘मैदान’ में गरीबों के बीच खिंचवा रहे फोटो, बना रहे वीडियो

sambit patra puri loksabha odissa टीवी वाले संबित भाई 'मैदान' में गरीबों के बीच खिंचवा रहे फोटो, बना रहे वीडियो

एजेंसी, पुरी। लाेकसभा चुनाव के दौरान अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं अबतक टीवी डिबेट में मुखर दिखने वाले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा अब मैदान में भी उसी बेबाकी से डटे हैं। वह ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान संबित ने एक गरीब परिवार को अपने हाथ से भोजन कराया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, ‘यह मेरा अपना परिवार है, मां ने खाना बनाकर खिलाया। मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूँ कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है।’ कुछ यूजर ने विडियो को लेकर संबित पर निशाना साधा। कई लोग यह तंज करते भी दिखे कि जब प्रधानमंत्री ने सिलिंडर मुहैया करा दिया है तो चूल्हे पर भोजन क्यों बन रहा है। संबित पात्रा ने इसके साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ दिलचस्प तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

23 अप्रैल को होगा संबित के भाग्य का फैसला

बता दें कि पुरी लोकसभा सीट से पहले पीएम मोदी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी। लेकिन बाद में बीजेपी ने इस सीट से संबित पात्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया। पुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होगा। इस सीट से राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने पिनाकी मिश्रा और कांग्रेस ने सत्य प्रकाश नायक को टिकट दिया है। ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं। 2014 में बीजेडी को 20 और बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस, बीजेपी और बीजेडी के बीच मुख्य मुकाबला है।

Related posts

22 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

नोटबंदी पर अमर सिंह की अमर वाणी से पीएम का हुआ स्वागत

piyush shukla

रामगोपाल का पार्टी से निकाला जाना दुर्भाग्यपूर्ण : नेरश अग्रवाल

shipra saxena