Breaking News featured दुनिया देश

डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करना हमारा संकल्प: PM नरेन्द्र मोदी

digital डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करना हमारा संकल्प: PM नरेन्द्र मोदी

लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वाधीनता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर देश को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने देश में डिजिटल इंडिया के अपने सपने का जिक्र करते हुए कहा कि देश आज दुनियां के नये स्वरूप में आ गई है। हम देश को एक गुड गवर्नेस को लाने के लिए हम सवा सौ करोड़ देशवासी डिजिटल इंडिया से जुड़ते जा रहे हैं। किसी समय व्यापारियों को टैक्स भरने के लिए 50 फार्मों को भरना पड़ता था। अब डिजिटलीकरण के बाद ऐसा नहीं रहा है।

इसके साथ ही तकनीकि युग लाकर हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। डिजिटल इंडिया के जरिए देश के किसी कोने में बैठा व्यक्ति भी अपना व्यापार सरकार के साथ कर सकता है। देश में बैंकिंग प्रणाली के साथ बाजारों को डिजिटल इंडिया के अभियान से जोड़ा गया है। जिससे इसका लाभ हर देशवासी को मिल सके।

हमने इसी लालकिले के प्राचीर से देश में डिजिटल इंडिया का सपना आप सभी से साझा किया था। आज देश में डिजिटल इंडिया के फैलाव बढ़ता जा रहा है। लोग बाजार में छोटी वस्तु से लेकर बड़ी वस्तुओं की खरीद तक डिजिटल फार्मेट में कर रहे हैं। देश में लोगों किसी भी कोने में बैठकर अपना बैंक और व्यापार कर सकते हैं। ये सभी डिजिटल इंडिया के बढ़ते फैलाव और सफलता का ही प्रतीक है।

देश में सरकार लगातार डिजिटल इंडिया को बढ़ाने में लगी है। सरकार का हर प्रयास इसको हर देशवासी तक पहुंचाने का जिससे हर विकास की राह पर दुनियां के सामने हम एक नई राह दिखा सकें।

Related posts

राजनाथ से मिले मुस्लिम धर्मगुरु, कश्मीर में शांति रैली का प्रस्ताव

bharatkhabar

जल्द चमकेंगे देश के रेलवे स्टेशन

kumari ashu

पीएमओ को सौंपी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने कहा, जवान की शिकायत गलत

Anuradha Singh