featured देश

पीएमओ को सौंपी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने कहा, जवान की शिकायत गलत

TEJ BAHADUR पीएमओ को सौंपी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने कहा, जवान की शिकायत गलत

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर यादव की भोजन की गुणवत्ता संबंधी शिकायत पर गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बीएसएफ जवान ने राशन की गुणवत्ता को लेकर जो शिकायत की थी, वह जांच में सही नहीं पाई गई है।

TEJ BAHADUR पीएमओ को सौंपी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने कहा, जवान की शिकायत गलत

मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सीमा पर तैनात जवानों को उचित गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है। जवानों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर कोई अंसतोष नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार किसी भी अर्द्धसैन्यबल शिविर में राशन की कमी नहीं है और उनकी गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच होती है। बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे मुहैया कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई और प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी।

वहीं शिकायत के बाद तेज बहादुर को सीमा से हटाकर प्लंबर का काम दे दिया गया। इस फैसले की आलोचना पर बीएसएफ ने सफाई देते हुए कहा कि जवान को शिकायत करने के लिए कोई सजा नहीं दी गई है। असल में उसे निष्पक्ष जांच के लिए केवल अलग यूनिट में रखा गया है। उधर, तेजबहादुर की पत्नी शर्मिला ने पति से हुई बातचीत के आधार पर आरोप लगाया कि तेजबहादुर पर अपनी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

Related posts

Raksha Bandhan 2022 : इन चीजों के बिना अधूरी है रक्षाबंधन की थाली

Nitin Gupta

इमरान खान ने माना मुंबई हमले में था पाकिस्तान का हाथ, आतंकियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

Ankit Tripathi

स्वामी अग्निवेश से मारपीट मामले में तेजस्वी यादव का बयान, कहा भाजपा का असली चेहरा फिर आया सामने

Ankit Tripathi