मनोरंजन

‘बार-बार देखो’ ने अपनाई ‘सैराट’ की मार्केटिंग रणनीति

bar bar dekho 'बार-बार देखो' ने अपनाई 'सैराट' की मार्केटिंग रणनीति

मुंबई। फिल्म ‘बार-बार देखो’ ने मार्केटिंग रणनीति के पुराने तरीकों को छोड़कर एक नया चलन शुरू किया है। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसके ट्रेलर से पहले जारी पोस्टर और गाने के लांच से लगाया जा सकता है। इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, ‘बार-बार देखो’ के निर्माता इस साल रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘सैराट’ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। ‘सैराट’ ने फिल्म के ट्रेलर से पहले गाने लांच किए। गानों का टीजर और फस्र्ट लुक जारी करने के बाद गाना जारी किया गया और फिर फिल्म का पूरा ट्रेलर।

bar bar dekho

इससे ‘सैराट’ को फायदा यह हुआ कि इसने लोगों को फिल्म से बांधे रखा और यह मराठी फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बडी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। फिल्म ‘बार बार देखो’ के निर्माताओं ने भी इसी तर्ज पर पहले गाना रिलीज किया। इसके अब तक के सारे गाने रिलीज हो गए हैं। फिल्म नौ सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को नित्या मेहरा ने निर्देशित किया है। धर्मा प्रोडक्शन और एक्सल एंटरटेनमेंट ने इसे निर्मित किया है।

 

Related posts

शाहरूख की इस फिल्म में सलमान होंगे उनके मेहमान

Rani Naqvi

सिंगर से कैसे बने कपिल कॉमेडी किंग-जाने कपिल की कहानी

mohini kushwaha

रुबीना दिलैक का ‘किलर’ फोटोशूट , दिखा बोल्ड अंदाज, फोटो हुई वायरल

Rahul