featured देश मध्यप्रदेश यूपी

धार्मिक यात्रा के लिए मथुरा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

mp cm, cm shivraj singh chouhan, mathura, prayer giriraj, up

मध्यप्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों मथुरा में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को वह मथुरा पहुंचे हैं। वह तीन दिन तक यही पर ही रुकने वाले हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे ही मथुरा पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा को शुरू कर दिया है। परिक्रमा से पहले उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

mp cm, cm shivraj singh chouhan, mathura, prayer giriraj, up
cm shivraj singh chauhan

शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब 12.30 बजे मथुरा पहुंचे हैं। उन्होंने यहां करीब 20 मिनट तक बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। जिसके बाद वह 21 किलोमीटर की गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के लिए निकल गए हैं। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोला है। उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ यहां पर धार्मिक यात्रा के लिए गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने के लिए आए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने धार्मिक यात्रा के अलावा कुछ और बोलने से मना कर दिया है।

गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने के बाद शनिवार को बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए सीएम जाने वाले हैं। इस दौरान सीएम शिवराज कई सारे धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे। वही इससे पहले गुरुवार को सीएम की पत्नी भी यहां पर पहुंच गई थीं। उन्होंने भी भगवार बांके बिहारी के दर्शन किए। जिसके बाद शुक्रवार को सीएम मथुरा में पहुंचे हैं। गिरिराज पर्वत की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सप्तकोसी पूजा-अर्चना की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रीमंडल के साथ यहां पर आ चुके हैं।

Related posts

पीएसएलवी के सबसे लंबे मिशन की उल्टी गिनती शुरू

bharatkhabar

जेएनयू में हिंसा के शिकार हुए छात्रों से मिलने कैंपस पहुंची अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

Rani Naqvi

कर्नाटक अपडेट कर्नाटक मे 1843 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur