देश

नासिक में गुब्बारा निगलने से 8 महीने के बच्चे की मौत

eight month old child, child dies, nasik, maharashtra

महाराष्ट्र के नासिक में एक आठ महीने की नवजात द्वारा गुब्बारा निगलने से दम घुटने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। नवजात ने जमीन पर पड़े हुए गुब्बारे को अपने मुंह में डाल लिया जिससे उसका दम घुट गया।

eight month old child, child dies, nasik, maharashtra
child death

पूरी घनटा सिडको इलाके के हनुमान नगर क्षेत्र की है। नासिक सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने बताया है कि गुब्बारा नवजात की सांस नली में फंस गया। जिस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। वही अमबाद पुलिस ने बताया है कि दुर्घटनावश मौत के मामले को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि गुब्बारा निगलने के बाद नवजात का दम घुटना शुरू हो गया था। पुलिस ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजन नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नवजात के पिता यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले हैं। लेकिन नासिक में वह एक श्रमिक रुप में काम करते हैं।

Related posts

महाबोधि मंदिर के बाहर मिले दो बम, पुलिस ने इलाके को किया छावनी में तब्दील

Breaking News

लूट का विरोध करने पर मां-बेटी को फेंका ट्रेन से नीचे, मौत

bharatkhabar

राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी को लग सकता है जोर का झटका

Pradeep sharma