देश दुनिया

चीन का भारत पर एक और आरोप, सीमा में बुलडोजर लेकर घुसे थे 400 भारतीय सैनिक

china, blame, indian, troop, entered, territory, Dokalm

बीजिंग। भारत और चीन के बीच डोकलाम क्षेत्र को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच माहौल और बिगड़ता जा रहा है। दोनों देशो के बीच तल्खियां बढ़ रही है। जहां भारत चीन के साथ बात करके इस, मुद्दे को सुलझाना चाहता है तो वहीं चीन भारत को जवाब में सैना हटाने को बोलता है या फिर युद्ध की धमकी देता है। इस बार चीन ने भारत पर एक नया आरोप लगाया है चीन का कहना है कि भारत डोकलाम में अपनी सेना भेजने को लेकर बहाने बना रहा है। चीन ने कहा कि वो इस मुद्दे पर बहुत कुछ सहन कर रहा है।

china, blame, indian, troop, entered, territory, Dokalm
china blame indian

बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के करीब 400 सैनिक चीनी सीमा पर 180 मीटर तक अंदर घुस गए थे। चीन ने दावा किया कि जुलाई के अंत तक भारतीय सेना की 40 टुकड़ियां और एक बुलडोजर चीनी सीमा में मौजूद है। विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि इस घटना के बाद भारत ने अपने गैर कानूनी कदम को सही ठहराने के लिए कई बहाने गढ़े हैं, लेकिन भारत के दावों का कोई वास्तविक और कानूनी आधार नहीं है।

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय सेना अब भी चीन के क्षेत्र में है और चीन ने इस मामले में पूरी सहनशीलता दिखाई है। बयान में लिखा है, ‘भारत ने इस संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। भारत के बहानों का असल में कोई महत्व नहीं है।’

Related posts

इस्तीफे से पहले ट्रंप पर महाभियोग चलाने की चर्चा तेज, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

खुशखबरी! भारत में सस्ती भी मेडिकल की पढ़ाई, प्राइवेट कॉलेज की फीस में हुआ बड़ा बदलाव, NMC ने जारी की नई गाइडलाइन

Neetu Rajbhar

अखिलेश ने लगाए बीजेपी पर आरोप कहा, तेल कंपनियों को बचाने के लिए की दामों में कमी

mahesh yadav