featured Breaking News देश

अरुणाचल में ब्रह्मोस मिसाइल के आने से घबराया चीन

Brahmos अरुणाचल में ब्रह्मोस मिसाइल के आने से घबराया चीन

नई दिल्ली। भारत की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के अरुणाचल प्रदेश में तैनाती पर चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। चीन ने कहा है कि भारत का उत्तरपूर्व में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल तैनात करने जैसा कदम सीमा पर स्थिरता को ‘नकारात्मक रूप से प्रभावित’ करेगा।

Brahmos

चीनी कम्युनिष्ट पार्टी के मुख पत्र पीपुल्स डेली ने लिखा है कि चीन से लगी सीमा पर इसकी तैनाती से इलाके में स्थिरता पर उल्टा प्रभाव पड़ेगा। चीन ने कहा कि भारत का यह कदम टकराव के उसके नजरिये को दर्शाता है। भारत के इस कदम से तिब्बत और यूनान प्रांत के लिए खतरा पैदा हो गया है। पीएलए डेली ने ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ भी की और आलोचना भी की है। तारीफ में कहा कि इससे चीन की सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हो गया है और खामियां गिनाते हुए कहा कि ये मिसाइलें चीन के अंदरूनी इलाकों को निशाना बनाने में अक्षम हैं।

बता दें कि 290 किलोमीटर मारक क्षमता वाली इन मिसाइलों को भारत ने रूस के साथ मिलकर तैयार किया है। इन मिसाइलों को सीमावर्ती राज्य अरुणांचल प्रदेश में पूर्वी सेक्टर के पास चीनी सीमा पर तैनात किया जाएगा।

Related posts

प्रदूषण को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सख्त

piyush shukla

होली के रंग में खतरनाक केमिकल से कैसे रखें खुद को दूर, जानिए कुछ देसी तरीके

Aditya Mishra

डोली में हुई ऐशवर्या की विदाई, तो घुड़सवारी करते हुए घर तक पहुंचे तेजप्रताप

rituraj