featured Breaking News देश

हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

modi 11 हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को हरियाणा के गठन की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को नई दिल्ली में इसकी घोषणा की। खट्टर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा, “मोदी ने हरियाणा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आश्वासन दिया है कि वह स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा उन्होंने छह से दस दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के आयोजन के लिए हरियाणा की जनता को बधाई भी दी है।”

modi 11

हरियाणा सरकार राज्य के 50 वर्ष पूरा होने पर साल भर तक चलने वाला महोत्सव और गतिविधियां आयोजित करने की योजना बना रही है। इस वर्ष में राज्य के 28 प्रवेश स्थलों पर स्वर्ण जयंती द्वार स्थापित किए जाएंगे। मुख्य द्वार दिल्ली गुड़गांव रोड पर बनेगा। पंजाब से अलग होने के बाद एक नवंबर 1966 को हरियाणा का गठन किया गया था। तीन तरफ से राष्ट्रीय राजधानी को घेरे हरियाणा में वर्ष 1980 के बाद से ही उद्योग एवं साफ्टवेयर क्षेत्र में निवेश देखा गया है।

 

Related posts

इस शहर में 20 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी, 60 दिन में शुरू होगा उत्पादन

Aditya Mishra

कांग्रेस का हाथ छोड़ रीता ने थामा कमल, राहुल के नेतृत्व पर उठाए सवाल

piyush shukla

निरीक्षण भवन पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश महाना, पंचायत चुनाव को लेकर करेंगे बातचीत

Aman Sharma