दुनिया Breaking News

तालिबान ने की मंसूर की मौत की पुष्टि, हैबतुल्ला नया नेता

Mulla Akhatr Mansoor तालिबान ने की मंसूर की मौत की पुष्टि, हैबतुल्ला नया नेता

काबुल/इस्लामाबाद। अफगान तालिबान ने अमेरिकी ड्रोन हमले में उसके नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही यह बताया है कि हैबतुल्ला अखुंदजादा को संगठन का नया नेता चुन लिया गया है।

Mulla Akhatr Mansoor

आतंकवादी समूह अफगान तालिबान ने मीडिया के लिए जारी बयान में कहा है कि उसका नया नेता मंसूर के दो सहायकों में से एक हैबतुल्ला अखुंदजादा को चुना गया है। बयान में कहा गया है कि अखुंदजादा को तालिबान नेताओं की एक बैठक में गुट का मुखिया चुना गया। माना जा रहा है कि यह बैठक पाकिस्तान में हुई।

लादेन की तर्ज पर मुल्ला मंसूर भी ढेर:-

अमेरिकी विशेष बलों ने जिस तरह से पाकिस्तान में पाक सेना की नाक के नीचे रह रहे अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, उसी तरह अफगान-तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर भी मारा गया। मंसूर पाकिस्तान के छावनी शहर क्वेटा में छिपा हुआ था, जिसे अमेरिकी ड्रोन ने हमला करके ढेर कर दिया। पेंटागन ने एक बयान में कहा कि मंसूर और उसका एक अन्य साथी शनिवार को हमारे ड्रोन हमले में उस समय मारा गया, जब वह पाकिस्तान के क्वेटा शहर में वाहन में कहीं जा रहा था। पेंटागन के अनुसार अमेरिकी एजेंसियां कुछ समय से मंसूर पर नजर रख रही थीं। उल्लेखनीय है कि मंसूर की मौत तालिबान आतंकवादियों के लिए बड़ा झटका और युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है।

पाक ने नहीं की पुष्टि:-

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा था कि हमने एक संगठन के उस नेता को खत्म कर दिया है जो अमेरिका तथा अफगानिस्तान में तैनात गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों की, अफगान लोगों के खिलाफ युद्ध की लगातार साजिश रचता रहा है और खुद को अलकायदा जैसे चरमपंथी गुटों के साथ रखता है। इधर, अफगान सरकार भी क्वेटा में मुल्ला मसंूर के मारे जाने की पुष्टि कर चुकी है। लेकिन पाक सरकार अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया व्यक्ति अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला मंसूर ही था। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता है कि अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया शख्स तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर है। ओबामा व अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के बार-बार के बयानों के बावजूद पाकिस्तान ने जोर देकर कहा है कि मारे गए शख्स की पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है। चौधरी निसार खान ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान यह पुष्टि करने के लिए डीएनए नतीजों का इंतजार कर रहा है।

पाक पासपोर्ट इस्तेमाल करता था मंसूर:-

अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर लगातार विमान यात्राएं करता था और करीब नौ साल से अपनी विदेश यात्राओं के लिए एक पाकिस्तानी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा था। डॉन न्यूज की खबर के अनुसार जली हुई कार के पास एक पासपोर्ट और एक कंप्यूटराइज्ड राष्ट्रीय परिचय पत्र मिला, उस पर मुहम्मद वली नाम लिखा था। संदेह है कि मंसूर फर्जी यात्रा दस्तावेज रखता था। अखबार में जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि ‘वली’ लगातार कराची और दुबई तथा ईरान के बीच पाकिस्तान के सीमावर्ती शहर तफतान के रास्ते यात्रा करता था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार मामले में पंजाब सरकार के हलफनामे पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा

sushil kumar

यमुना प्रदूषण पर योगी गंभीर, बोले-2022 तक पुराने रूप में लौट आएंगी पतित पावनी

Pradeep Tiwari

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज असम दौरा, दो जनसभाओं को संबोधित करने के साथ पार्टी की चुनावी तैयारियों का लेंगे जायज़ा

Aman Sharma