featured बिहार

नीतीश के मंत्री को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना पड़ा भारी, फतवा जारी

fatwa issued, imarat sharia, nitish minister, khursheed ahmed, jai sri ram

बिहार। बिहार में नीतीश कुमार के मंत्री पर जय श्री राम बोलने को लेकर फतवा जारी करने का मामला सामने आया है। बिहार सरकार में मंत्री खुर्शीद अहमद के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। इमारत शरिया के जरिए खुर्शीद अहमद पर फतवा जारी किया गया है। वह जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। जिस कारण उनपर फतवा जारी किया गया है। हालांकि संबंधित मामले में उनका कहना है कि भगवान जानता है कि जय श्री राम का नारा लगाने के पीछे उनकी क्या मंशा थी।

fatwa issued, imarat sharia, nitish minister, khursheed ahmed, jai sri ram
khursheed ahmed

बिहार सरकार के मंत्री खुर्शीद अहमद का कहना है कि वह इमारत शरिया का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा है कि फतवा जारी करने से पहले उनका भी पक्ष सुनना जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा है कि वह इस सब से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा है कि इसलाम का कहना है कि किसी से भी नफरत नहीं करनी चाहिए, हम भी इंसान हैं और सभी लोगों को प्रेम फैलाना चाहिए।

खुर्शीद अहमद का कहना है कि उनका काम बताएगा कि वह कौन हैं। खुर्शीद अहमद का कहना है कि उन्हें बिहार के लोगों का भला करना है और बिहार के लोगों का भला और सामंजस्य करने के लिए उन्हें जय श्री राम का नारा लगाना पड़ता है तो वह चाहे कुछ भी हो जाए, इन नारे को लगाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह 100 बार भी इस नारे को लगा सकते हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक नहीं ढूंढ़ पा रही भाजपा: अखिलेश

bharatkhabar

आजम खान को बड़ा झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की 12 एकड़ जमीन पर हुआ यूपी सरकार का कब्जा

Aman Sharma

इन वजहों से आपके पति करते हैं आप पर शक, आप भी जान लीजिए

mohini kushwaha