featured देश बिहार

नीतीश कुमार के फैसले पर शरद यादव ने तोड़ी चुप्पी

sharad yadav, silence on cm, nitish kumar, bjp decision

बिहार में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। आए दिन बिहार में राजनैतिक घमासान थमने की बजाए रुकता ही जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा था कि नीतीश कुमार द्वारा गठबंधन तोड़ने के बाद बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज हैं। लेकिन अब इस कवायदों पर शरद यादव ने अपनी चु्प्पी तोड़ ली है। बार बार मीडिया के सवालों से शरद यादव बचते नजर आ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे यह साफ हो गया है कि शरद यादव नीतीश कुमार के फैसले से नाखुश हैं।

sharad yadav, silence on cm, nitish kumar, bjp decision
sharad yadav

शरद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ना ही विदेशों में जमा कालेधन को भारत में लाया गया है, जोकि सत्ता में बैठी पार्टी का मुख्य स्लोगन था और ना ही पनामा पेपर्स मामले में जिनका नाम है उसमे से कोई पकड़ा गया है’ शरद यादव के इस ट्वीट ने बिहार के कारण बिहार की राजनीति एक अलग ही मोड पर आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पर अटकलें लगाई जा रही थी कि अब वह एक अलग पार्टी बना सकते हैं। लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि आगे जाकर क्या उनकी नाराजगी बरकरार रहेगी या फिर कुछ नई राजनीति सामने आएगी।


जानकारी अनुसार जिस दिन नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और सीएम पद की शपथ ली थी तो उस वक्त सूत्रों के अनुसार जानकारी यह मिली थी कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शरद यादव से बात की है। शरद यादव वही दूसरी तरफ नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल तैयार करने से पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर सीएम पर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘आशा करता हूं तथाकथित स्वच्छ छवि के धनी नीतीश जी आज अपने मंत्रीमंडल में एक भी केस में नामित किसी भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनायेंगे। अन्यथा??’

Related posts

मंत्रिमंडल ने कैंसर शोध पहल पर भारत और ब्रिटेन के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

bharatkhabar

राज्य दे सकते हैं SC/ST को प्रमोशन में आरक्षण- सुप्रीम कोर्ट

mahesh yadav

महाशिव रात्रि 2020: कल पूरे देश में मनाई जाएगी महाशिव रात्री, जाने क्यों मनाई जाता है ये पर्व

Rani Naqvi