featured देश

राहुल गांधी का पीएम पर वार, ‘पीएम को नहीं दिखता छत्तीसगढ़ के सीएम का घोटाला’

rahul gandh,i attack on pm modi, cm raman singh, chattis garh

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें आजतक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार नहीं दिखा है। राहुल गांधी ने कहा है कि पनामा मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री तथा उनके परिवार का नाम सामने आया है जिससे उन्हें अपनी गद्दी गवानी पड़ी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीरगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम भी परिवार समेत इसमें सामने आया है।

rahul gandh,i attack on pm modi, cm raman singh, chattis garh
rahul gandhi

राहुल गांधी दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ में गए हुए हैं। जहां उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोल रही है। राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा तथा अन्य राज्यों में आग लगा रखी है, यहां महिलाओं की हत्या की जाती है, बलात्कार किया जाता है लेकिन पीएम मोदी की तरफ से एक भी शब्द नहीं आता है। राहुल गांधी ने कहा है कि अभी तक पीएम मोदी की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने नोटबंदी, किसान जीएसटी तथा अन्य मुद्दों को लेकर खूब निशाना साधा है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जन अधिकार सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी तथा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी चाहे जितना भी झूठ बोल ले आखिर में सच की ही जीत होती है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक कई सारे घोटाले किए हैं।

Related posts

अमर सिंह : मैं नहीं चाहता तो अखिलेश यादव अभी तक कुंवारा ही होता

mahesh yadav

सोनम की शादी को लेकर भावुक हुए संजय कपीर, 20 पुरानी तस्वीर के साथ लिखा इमोश्नल मैसेज

rituraj

स्कूटर की पार्किंग के विवाद में मंदिर तोड़ा तो गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कही ये बात

bharatkhabar