featured देश

खत्म हो सकती है ब्रिटिश काल की परंपरा, जनवरी में आ सकता है बजट

Arun Jetily खत्म हो सकती है ब्रिटिश काल की परंपरा, जनवरी में आ सकता है बजट

नई दिल्ली। आम बजट को लेकर ब्रिटिश कालीन परंपरा को खत्म करने की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। खबर है कि अगले साल से इस परंपरा को खत्म किया जा सकता है। सरकार फरवरी अंत में आम बजट पेश करने के बजाए अब सरकार जनवरी के अंत तक पेश करने की योजना बना रही है।

Arun Jetily

अगर ऐसा होता है तो यह ब्रिटिश शासनकाल से चली आ रही एक परंपरा का तोड़ना ही कहा जाएगा। क्योंकि ब्रिटिश शासन काल से ही आम बजट फरवरी में पेश किए जाते रहे हैं। इसका उद्देश्य नए वित्त वर्ष से पहले बजट संबंधी कार्य पूरा करना है। बता दें कि नया वित्त वर्ष अप्रैल से शुरू होता है। इससे पहले शाम 5 बजे बजट पेश करने की परंपरा को सुबह 11 बजे करने की पहल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने की थी।
आर्थिक नीतियों के मद्देनजर सरकार ने अगले वित्त वर्ष में ठोस कदम उठाने के संकेत दिए हैं। बजट के साथ ही सरकार वित्तीय वर्ष में कुछ हफ्तों के विस्तार के लिए संसद की मंजूरी चाहती है।

Related posts

पशुपालन विकास में अग्रणी उत्तराखंड सरकार, “सुंदरम” की मेहनत लाई रंग

piyush shukla

प्रदूषण के चलते राजधानी में मास्क की बढ़ी मांग

Rahul srivastava

रोड रेज मामला: लंबे समय के बाद अपने लहजे में बोले सिद्धू, जाने क्या कहा

Rani Naqvi