देश

तेलंगाना में बस नहर में गिरी, 10 की मौत

bus तेलंगाना में बस नहर में गिरी, 10 की मौत

हैदराबाद। तेलंगाना राज्य के खमम्म जिले में सोमवार तड़के एक बस के नहर में गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना नयकनगुडेम के पास हुई। बस ने नियंत्रण खो दिया और नागार्जुनसागर नहर पर बने एक पुल से नहर में गिर गई। एक निजी कंपनी की यह बस हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित काकिनाडा जा रही थी। पुलिस ने बताया कि सात लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी घायलों को खमम्म के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 31 लोग सवार थे।

bus

दुर्घटना में बचे लोगों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई। ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था और पुल पर पहुंचने के बाद उसने अचानक ब्रेक लगा दी जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। राव ने घायलों को सर्वोत्तम संभव इलाज मुहैया कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

 

Related posts

लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार, जल्द होगी चर्चा

Rahul

तीन तलाक पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, तीन साल की होगी जेल

mohini kushwaha

यूपी में सपा को एक और झटका, अशोक वाजपेयी ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi