Breaking News featured देश

अमित शाह और स्मृति इरानी गुजरात से जायेंगे राज्यसभा

amit shah And irani अमित शाह और स्मृति इरानी गुजरात से जायेंगे राज्यसभा

नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक में बिहार के बाद सबसे अहम एक और फैसला सामने आये ये इस बारे में पार्टी के महासचिव जेपी नड्डा ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह और केन्द्रीय़ कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी राज्यसभा के लिए गुजरात से नामित किए जायेंगे।

amit shah And irani अमित शाह और स्मृति इरानी गुजरात से जायेंगे राज्यसभा

इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भाजपा की ही एक और कैडर के नाम का भी जिक्र किया। इस साल गुजरात और मध्यप्रदेश में हाल में ही राज्यसभा के लिए सीटें खाली हुई हैं। अब यहां पर चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति में फेरबदल कर अब पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को राज्यसभा भेजने का निर्यण लिया है।

गुजरात में इस बार आम चुनाव होने वाले हैं। इसलिए वहां पहले अमितशाह को नेतृत्व देने की बात सुनने में आ रही थी। लेकिन अचानक ही ये घोषण कर भाजपा ने चौंका दिया है। माना जा रहा है कि राज्यसभा में गुजरात से भेजकर मोदी सरकार अपना बैलेंस बराबर करना चाह रही है। इसके साथ ही इस निर्यण को संघ के निर्यण के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 

Related posts

हाजी अली दरगाह में अब प्रवेश कर सकेंगी महिलाएं

Rahul srivastava

यूपी: 24 घंटे में मिले 89 नए मरीज, अब बचे कोरोना के इतने सक्रिय केस

Shailendra Singh

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हमले में तबाह रूसी युद्धपोत काला सागर में डूबा, ये बना कारण

Rahul