featured दुनिया

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हमले में तबाह रूसी युद्धपोत काला सागर में डूबा, ये बना कारण

3500 Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हमले में तबाह रूसी युद्धपोत काला सागर में डूबा, ये बना कारण

Russia-Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को बड़ा झटका लगा है। रूस-यूक्रेन के 50वें दिन रूस का जंगी युद्धपोत Moskva तबाह हो गया था। यूक्रेन का दावा है कि उसके हमले में ये युद्धपोत तबाह हुआ है। बताया जा रहा है कि 186 मीटर लंबा Moskva युद्धपोत आग लगने के बाद काला सागर में डूब गया।

ये भी पढ़ें :-

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 50 करोड़ के पार

रूस का ये युद्धपोत काला सागर से यूक्रेन पर हमले में शामिल था। यूक्रेन का दावा है कि उसने नेप्‍चून मिसाइल का इस्तेमाल करके इस युद्धपोत को तबाह कर दिया, लेकिन रूस का दावा है कि किलर मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत के गोला-बारूद में आग लग जाने की वजह से इसमें विस्फोट हुआ और इसके बाद आग लग गई। रूस का कहना है कि उसने समय रहते हुए युद्धपोत में सवार सभी नौसैनिकों को निकाल लिया।

कैसे तबाह हुआ युद्धपोत
बताया जा रहा है कि रूस ने फरवरी में इसी युद्धपोत से स्नेक आइलैंड से कई मिसाइलें दागी थीं। इसके बाद ये युद्धपोत यूक्रेन के निशाने पर था. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन ने तुर्की के बायरक्तार ड्रोन का सहारा लेकर मोस्कवा के रडार सिस्टम को धोखा दिया। इसके बाद मौका देखकर ओडेसा में छिपी यूक्रेन की सेना ने 2 नेप्‍चून मिसाइलों से इसे तबाह कर दिया।

Related posts

KGMU में बोले योगी, निजी प्रैक्टिस से बचें सरकारी डॉक्टर

shipra saxena

कांग्रेस के अधिवेशन से शुरू होगा 2019 का गणित?

rituraj

मुख्‍तार अंसारी को यूपी लाने के फैसले का कांग्रेस नेता ने किया स्‍वागत, कही ये बात  

Shailendra Singh