देश featured राज्य

मुंबई इमारत हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

ghatkopar, mumbai, building, collapse, shiv sena leader, culpable, homicide

मुंबई। मुंबई घाटाकोपर में एक इमारत गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे से 28 लोगों को जिंदा निकाला गया है जिनमें से 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के 15 घंटे बाद एक और शख्स को मलबे से निकाला गया और भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। इस बीच हादसे के मुख्य आरोपी सुनील शिताप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि शिवसेना से ताल्लुक रखनेवाला सुनील शिताप अवैध निर्माण करा रहा था। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

ghatkopar, mumbai, building, collapse, shiv sena leader, culpable, homicide
ghatkopar

बता दें कि हादसे के 10 घंटे बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हादसे में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

बता दें कि हादसे के तुरंत बाद घटना स्थल पर 14 दमकल की गाड़ियां भेजी गई थी जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अभी भी लगातार जारी है। डीसीपी सचिन पाटिल ने इस बात की जानकारी दी थी कि पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य चल रहा है। साथ ही सावधानी के तौर पर इलाके की बिजली काट दी गई है। जिससे कोई बड़ा हादसा न हो।

Related posts

देश में लॉकडाउन 30 जून के लिए बढ़ा, इन शर्तों पर दी जाएगी छूट

Rani Naqvi

नेपाल और पाकिस्तान के दम पर चीन ने दी भारत को धमकी, नेपाल को लगा सदमा..

Mamta Gautam

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

rituraj