featured देश

रामपुर हादसे का सच आया सामने, जानिए क्या है हादसे की असली वजह

rampur bus accident, driver, real story, police, veerbhadera singh

शिमला के रामपुर में खनेरी में हुए बस हादसे का असली कारण अब साफ हो गया है। इस हादसे के बाद जिंदा बचे बस ड्राइवर ने मीडिया को हादसे की पूरी जानकारी दी है। बस चालक का नाम जगदीश है। बस ड्राइवर जगदीश ने बताया है कि जब उसने एक गाड़ी को पास दिया तो कमानी टूटने के बाद काफी तेज आवाज आई और डर के कारण सभी सवारी चिल्लाने लग गई जिसके बाद उसने सवारियों से ना डरने के लिए कहा। लेकिन जह तक बस अनियंत्रित हो गई और बस एक पेड़ से टकरा गई जिसके बाद पेड़ भी टूट गया जिसके कारण बस खाई में गिर गई इस दौरान बस का टायर भी फट गया था। लेकिन इस हादसे में परिचालक और चालक बच गए थे जिसके बाद उन्होंने राहत बचाव के लिए फोन किया।

rampur bus accident, driver, real story, police, veerbhadera singh
rampur bus accident

वही पुलिस ने जांच के बाद चालक पर लापरवाही बरतने के का मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। इस हादसे में बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई थी। बस में कुल 37 लोग सवार थे। जिसमें 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मरने वालों 9 महिलाए तथा बच्चे भी शामिल हैं। और तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया था।

दूसरी तरफ सीएम वीरभद्र सिंह ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने निर्देश देते हुए सभी घायलों को उचित मदद देने का आश्वासन भी दिया है। वही यह हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि जिस किसी ने भी इस हादसे के बारे में सुना तो वह हैरान हो गया। हादसा होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया था।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

rituraj

नेशनल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने मराठा आरक्षण का किया समर्थन

rituraj