featured देश यूपी

नरेश अग्रवाल का मुंह काला कर सिर मूंडने वाले को मिलेगा इनाम- शारदा

sharda, naresh agarwal, face turn black, give prize, meerut

समाजवादी पार्टी से सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर दी गई टिप्पणी के बाद सियासत उबाल पर आ रखी है। चारों तरफ से घिरने के बाद अब नरेश अग्रवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार को बीजेपी लघु उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने नरेश अग्रवाल को घेरते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि जो भी नरेश अग्रवाल का मुंह काला करके सिर मूंडने का काम करेगा वह उसे एक लाख रुपए देंगे। साथ ही विनीत अग्रवाल शारदा ने परतापुर थाने में नरेश अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

sharda, naresh agarwal, face turn black, give prize, meerut
naresh agarwal

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि नरेश अग्रवाल ने 125 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कह डाला कि जो भी कोई उनके मुंह पर कालिख पोत कर सिर मूंडेगा उसे वह एक लाख रुपए का इनाम देंगे। उन्होंने कहा है कि इस तरह के अभद्र व्यवहार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि नरेश अग्रवाल बाबर और गौरी के वंशज हैं और वह हिंदू हैं या नहीं इस पर भी उन्हें शंका है। इसलिए नरेश अग्रवाल का टेस्ट होना चाहिए। शारदा ने साफ किया है कि इनाम की घोषणा करने का कारण इन जैसे लोगों को सबक सिखाना है।

आपको बता दें कि गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में समाजवादी पार्टी से सांसद नरेश अग्रवार के घर पर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोती थी। कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल द्वारा संसद में दिए गए बयान को आधार बनाकर नेम प्लेट पर कालिख पोती थी। गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में हिंदू देवी देवताओं पर विवादित बयान दिया था। राज्यसभा में नरेश अग्रवाल ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हुए कहा था कि ‘विस्की में विष्णु बसें, रम में श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान, जय श्री राम’

Related posts

मुजफ्फरनगर : BJP विधायकों का विरोध जारी, खतौली विधान सभा में प्रत्याशी विक्रम सैनी का फिर विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे

Rahul

किर्गिस्तान में चीनी दूतावास में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

bharatkhabar

गुरू की नई पारी हुई शुरू, थामा कांग्रेस का हाथ

kumari ashu