featured देश यूपी

चाचा-भतीजे में झगड़े की अफवाह फैला रहा मीडिया: अखिलेश

Akhilesh Shivpal चाचा-भतीजे में झगड़े की अफवाह फैला रहा मीडिया: अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अवध शिल्पग्राम का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से मतभेद की बात फैलाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजा के बीच पत्रकार ही लड़ाई करवा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं कुछ पत्रकारों को जानता हूं। वो जब मेरे साथ बैठते हैं तो कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे हैं और जब चाचा के पास बैठते हैं तो उनसे कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे हैं। मैं उनसे कहता हूं कि आप अपना काम करो, न्यूज चलाओ, किसी के बीच झगड़ा क्यों करवाते हो?”

Akhilesh Shivpal

अखिलेश ने कहा, “हमें विरोधियों के साथ ही मीडिया के लोगों से भी सावधान रहना पड़ता है। आने वाले समय में अक्टूबर से प्रदेश की बिजली व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन नजर आएगा। हम ऐसा काम कर रहे हैं कि बिजली संकट से प्रदेश को छुटकारा मिल जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जमाना जल्दी का है। अभी 15 अगस्त को उन्होंने एक गांव में बिजली पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन वो बात गलत निकली और फिर उन्हें फेसबुक से उसकी तस्वीर हटानी पड़ी। अखिलेश ने कहा कि जमाना जल्दी का है, लोग पहले ही अपडेट कर देते हैं।

मुख्यमंत्री ने चार साल में किए गए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा, “कुछ लोग झूठ फैलाते हैं, जबकि चार साल में हमने जितना काम किया उतना किसी ने नहीं किया। जब भी काम की बात होगी तो समाजवादियों का नाम सबसे पहले आएगा।”

उन्होंने कहा, “हमने उप्र में मेट्रो का काम शुरू करवाया और अगर अगली बार सत्ता में आए तो फिर उप्र के चार शहरों में मेट्रो हम ही चलवाएंगे। आज जब गोरखपुर में एम्स बन रहा है तो जमीन हमने ही दी, तभी वहां एम्स बन रहा है।”

Related posts

गोरखपुर: ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर लटकी कार, पढ़ें पूरी खबर  

Shailendra Singh

30 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

केरल: सबरीमाला मंदिर के विवाद पर बातचीत के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू

mahesh yadav