featured राजस्थान

आनंदपाल एनकाउंटर की होगी सीबीआई जांच

rajasthan govt, cbi probe, gangster anandpal singh, encounter, police

राजस्थान। राजस्थान सरकार कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह की पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद सांवरादे में सुरेंद्र सिंह की मौत प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करेगी। मंगलवार को हुई सर्व समिति के प्रतिनिधियों के बीच बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में राजपूत समाज के गिर्राज सिंह लोटवाडा भी शामिल हुए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में संबंधित मामले में सहमति बनने के बाद उपस्थित लोगों के हस्थाक्षर किए गए हैं।

rajasthan govt, cbi probe, gangster anandpal singh, encounter, police
anandpal singh

लोटवाडा ने बतयाा कि सरकार ने कहा है कि 24 जून में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए आनंदपाल सिंह और सांवराद में 12 जुलाई को हुई रैली के बाद उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच करवाने की सिफारिश करने वाली है। उन्होंने कहा है कि बैठक में सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि किसी भी युवक के खिलाफ पुलिस द्वेषपूर्ण कार्रवाई नहीं करेगी। गौतलब करने वाली बात यह है कि 12 जुलाई को राजपूत समाज के लोगों की रैली में मारे गए युवक की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी लाल चंद शर्मा के रूप में की थी। हालांकि बाद में उसकी पहचार सुरेंद्र सिंह के नाम पर हुई थी।

आपको बता दें कि गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद आनंदपाल के फैन्सों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। आनंदपाल के कई गुप्रों पर उसकी मौत का दुख मनाया जा रहा है। एनकाउंटर के बाद आनंदपाल की मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई है। जिसके बाद आनंदपाल के चाहने वालों ने फेसबुक पर तरह-तरह के कमेंट करे हैं। गैंगस्टर आनंदपाल को फेसबुक पर 18 हजार लोग लाइक करते है। फैन पेज पर उसके समर्थक उसे ऐसे लेते हैं, जैसे वह कोई सेलिब्रिटी है।

Related posts

CM के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अमिताभ ठाकुर को मिला सियासी दलों का साथ 

Shailendra Singh

अमरनाथ यात्रा पर होने वाला था बड़ा हमला, भारतीय सुरक्षाबलों ने कर दिया नाकाम

bharatkhabar

यूपी में आगामी महीनों में होंगी 33000 से ज्यादा भर्तियां, देखिए डिटेल्‍स

Shailendra Singh